Rs 2.43 crore released under SDMF for relief work in disaster affected areas: Deputy Commissioner

अपना विद्यालय कार्यक्रम में जिला के अधिकारियों ने 478 स्कूल लिए गोद

अपना विद्यालयः द हिमाचल स्कूल एडॉप्शन कार्यक्रम के अन्तर्गत मंडी जिला में क्लास-1 और क्लास-2 अधिकारियों ने 478 राजकीय उच्च तथा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं को गोद लिया है। गोद लेने वालों में अधिकांश चिकित्सक, इंजीनियर, प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधिकारी हैं। यह इन स्कूलों के प्रतिपालक (मैंटर) के तौर पर कार्य करेंगे। उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बगला तथा सहायक उपायुक्त रोहित राठौर ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला केहनवाल को गोद लिया है। प्रतिपालक बनकर यह अधिकारी स्कूली बच्चों को कैरियर काउसलिंग, स्वस्थ मंडी नशा मुक्त मंडी अभियान, खेलकूद, मासिक धर्म स्वच्छता, पोषण, मिड डे मील, प्रदेश सरकार की योजनाओं आदि की जानकारी देने के साथ महीने में एक दिन बच्चों को भी पढ़ाएंगे। कार्यक्रम की देखरेख और निगरानी उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा की जाएगी। उपायुक्त अपना विद्यालय कार्यक्रम को नेतृत्व प्रदान करेंगे।

उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों में सुधार लाने के उद्देश्य से ‘अपना विद्यालयः द हिमाचल स्कूल एडॉप्शन’ कार्यक्रम की शुरूआत की गई है। इसी के तहत जिला मंडी की 478 राजकीय पाठशालाओं को गोद लिया गया है। गोद लेने वाले अधिकारी प्रतिपालक बनकर शिक्षा के क्षेत्र में सुधार लाने में अपना योगदान दे पाएंगे। ये संरक्षक अध्यापकों और स्कूल प्रबंधन समितियों को स्कूलों में वांछित सुधार के लिए भी सुझाव प्रस्तुत करेंगे। इसके साथ ही  बच्चों को नशा निवारण, ठोस कचरा निस्तांतरण, लैगिंक  समानता बारे भी जागरूक करेंगे।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!