Under the leadership of MLA Ashish Sharma, BJYM workers celebrated at Gandhi Chowk Hamirpur and congratulated everyone by distributing laddus.

भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने विधायक आशीष शर्मा की अगुवाई में गाँधी चौक हमीरपुर पर जश्न मनाया एवं लड्डू बाँटकर सभी को बधाई दी।

विधानसभा चुनावों में भाजपा की लगातार तीसरी एवं ऐतिहासिक जीत के उपलक्ष्य पर मंगलवार को भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने विधायक आशीष शर्मा की अगुवाई में गाँधी चौक हमीरपुर पर जश्न मनाया एवं लड्डू बाँटकर सभी को बधाई दी। इस मौके पर आतिशबाजी की गई एवं भाजपा शीर्ष नेतृत्व को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। इस् मौके पर विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि हरियाणा कि जनता ने सूझबूझ के साथ मतदान कर भाजापा को विजयी बनाकर रिकॉर्ड बनाया है। हिमाचल प्रदेश की तरह कांग्रेस पार्टी ने हरियाणा में भी झूठी घोषणाएं की, लेकिन हरियाणा की जनता इनके इस झूठ से परिचित थी और भाजपा को बहुमत देकर झूठी एवं जातिवाद व तुष्टीकरण की राजनीति करने वालों के मुंह पर तमाचा मारा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा कि जनता ने प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों और भाजपा के विकास के कार्यों को चुना। हरियाणा की जनता ने कांग्रेस को आइना दिखाया कि यहाँ झूठे वायदे करने वाले नहीं चलेंगे। उन्होंने हरियाणा की जनता समेत, हरियाणा भाजपा और पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को बधाई दी है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!