These two police posts can be opened this month itself in Ladhrour town of Hamirpur and Galod area of ​​Naidun subdivision

 हमीरपुर के लदरौर कस्बे और नादौन उपमंडल के गलोड क्षेत्र में इस महीने ही ये दोनों पुलिस चौकीयां खुल सकती हैं

 हमीरपुर के लदरौर कस्बे और नादौन उपमंडल के गलोड क्षेत्र में इस महीने ही ये दोनों पुलिस चौकीयां खुल सकती हैं। लदरौर में पुलिस चौकी फिलहाल किराए के भवन से संचालित की जाएगी। गलोड में पुलिस चौकी को यहां पर पहले से ही संचालित किए गए पुलिस सहायता कक्ष में चलाया जाएगा। इस पुलिस चौकी को सुचारू रूप से चलाए जाने के लिए इस पुलिस सहायता कक्ष के जीर्णोद्धार का कार्य युद्ध स्तर पर चला हुआ है। इन दोनों पुलिस चौकियों में पुलिस कर्मियों के तनाती के उपरांत स्थानीय लोगों को कानूनी सहायता नजदीक ही उपलब्ध हो सकेगी। इसके साथ ही इन चौकियों के खुलने से पुलिस के लिए भी लोगों को कानूनी सहायता प्रदान करने, जिला में नशे के कारोबार, क्राइम और तमाम गैरकानूनी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए बेहद राहत मिलेगी।
पुलिस चौकी गलोड में 11 और लदरौर में 10 पंचायतें होंगी।
बता दें कि गलोड मे खुलने वाली पुलिस चौकी में 11 पंचायतें शामिल होंगी। इनमें गलोड खास, लहड़ा, सरेहड़ी, पन्याली, हडेटा, गालियां, मैड, उटप, गोईस, फाहल और नारा पंचायतें शामिल होंगी।
जबकि लदरौर पुलिस चौकी में 10 पंचायतें शामिल की गईं हैं। जिनमें पट्टा, भकेडा, झरलोग, महल, कड़ोहता, करहा, रौहीं, खरवाड, नंधन और भौंखर पंचायतें शामिल की गईं हैं।
इसकी पुष्टि एस.पी.हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने की है। उन्होंने बताया कि इस महीने में ही गलोड और लदरौर चौकियों को खुलवाने के प्रयास किए जा रहे हैं। लदरौर में किराए के भवन और गलोड में पुलिस सहायता कक्ष से संचालित की जाएंगी।उन्होंने बताया कि चौकियों के सुचारु रुप से संचालित होने के उपरांत लोगों को नजदीकी पुलिस सहायता उपलब्ध हो सकेगी। इसके साथ पुलिस को चौकसी बढ़ाने और क्राइम पर अंकुश लगाने में सुविधा होगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!