सहायक अभियन्ता विद्युत उपमंडल साईगलू ई0 हुकम चंद ने बताया कि 8 अक्तूबर को बीर फीडर में पुरानी बिजली की तारों को बदलने और नये बिजली के पोल लगाने का कार्य किया जा रहा है। जिस कारण 8 अक्तूबर को विद्युत उप-मण्डल साईगलू के अन्तर्गत अनुभाग बीर के गाँव बीर, लाग, कथवारी, बरयारा, धार, कठ्याना, सदोह, नल्होग, डोलरा-बल्ह, जमाणा, कलोथर, खडकल्याणा, खपरेहडा, भलेड, तरनोह, घेरु, नेरन, थाम्बा, रोपड़ी तथा आसपास के क्षत्रों की विद्युत आपुर्ती सुबह 10ः00 से सायं 6 बजे तक तक बाधित रहेगी। मौसम ख़राब होने के स्थिती में तारों को बदलने और नये बिजली के पोल लगाने का कार्य अगले दिन किया जाएगा। असुविधा के लिए उन्होंने उपभोेक्ताओं से सहयोग की अपील की है