भोरंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत ढो के पक्का डंगा के पास शनिवार सुबह पूजा पब्लिक स्कूल जिजवीं की एक ट्रैवलर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है इस गाड़ी में पूजा पब्लिक स्कूल जिजवीं के स्टूडेंट्स सवार थे। मिली जानकारी के मुताबिक यह ट्रैवलर बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए जा रही थी ।
आवाहदेवी रोड पर पक्का डंगा के पास तीखा मोड़ होने के कारण ट्रैवलर पलट गई। सूचना के मुताबिक सभी बच्चे सुरक्षित हैं।
मौके पर पुलिस पहुंचकर कार्रवाई कर रही है। इससे पहले कुछ दिन पूर्व ही एसडीएम भोरंज ने निजी बसों का निरीक्षण कर कमियां सुधारने की चेतावनी भी दी थी। पुलिस भी निजी स्कूलों की बसों में कमियों को लेकर लगातार चालान काट रही है। गनीमत यह रही कि शनिवार को हुई दुर्घटना में किसी बच्चे को गंभीर चोट नहीं पहुंची ।