हमीरपुर
शहर में आयोजित होने वाली प्राचीन रामलीला का शुभारंभ बीते गुरुवार रात के समय किया गया। शुभारंभ अवसर के मुख्य अतिथि स्टेट बार काउंसिल के सदस्य एडवोकेट रोहित शर्मा रहे। आयोजन स्थल पर पहुंचने पर रामलीला नाटक मंच द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर यहां मौजूद अन्य विशेष अतिथियों को भी नाटक मंच की तरफ से सम्मानित किया गया। गुरुवार देर रात तक रामलीला मंचन की प्रक्रिया चलती रही। रामलीला में भाग ले रहे कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर यहां मौजूद सैकड़ो लोगों का खूब मनोरंजन किया।
मुख्य अतिथि एडवोकेट रोहित शर्मा ने कहा कि असत्य पर सत्य की जीत तथा धर्म पर धर्म की जीत का प्रतीक रामलीला का मंचन हमीरपुर रामलीला नाटक मंच की तरफ से किया जा रहा है। उन्होंने इस आयोजन के लिए नाटक मंच को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि 50 सालों से रामलीला का आयोजन हमीरपुर शहर में होता आ रहा है। उन्होंने कहा कि युवाओं को भगवान राम के आदर्शों से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शहर में आयोजित की जाने वाली इस रामलीला को एक बड़ा मंच प्रदान करने का प्रयास किया जाएगा। रामलीला का यह मंजन भगवान श्री राम के आदर्शों को दर्शाता है तथा लोगों को सदमार्ग दिखता है। उन्होंने कहा कि रामलीला को डिजिटल तरीके से भी दिखाने का प्रबंध किया गया है। उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि शहर में आयोजित हो रही रामलीला में पहुंच कर इसकी शोभा बढ़ाएं। रामलीला नाटक मंच 5 दशकों से इसका आयोजन करता आ रहा है तथा लोगों की संख्या इनका मनोबल और बढ़ाएगी।