अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के उपलक्ष्य पर बुधवार को ग्राम पंचायत अग्घार में एक कार्यक्रम आयोजित किया। जिसकी अध्यक्षता पंचायत प्रधान कमलेश कुमारी, उप प्रधान अनिल चंबियाल एवं सचिव रविन्द्र राणा ने की। इस अवसर पर सभी वरिष्ठ नागरिकों का स्वागत करते हुए उन्हें हार पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा सभी वरिष्ठ नागरिकों से पौधे लगवाए गए। उन्होनें जानकारी देते हुए बताया कि गांधी जयंती के अवसर पर इस वर्ष देश भर की 750 पंचायतों में विशेष ग्राम सभा एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष के अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस का विषय एजिंग विद डिग्निटी यानि गरिमा के साथ बुढ़ापा रखा गया है।