Police caught chitta from a shop Police investigation continued till 10 pm on Tuesday night Two youths were taken into custody, later released on notice

पुलिस ने एक दुकान से पकड़ा चिटटा मंगलवार रात 10 बजे तक चलती रही पुलिस की छानबीन दो युवकों को हिरासत में लिया, बाद में नोटिस पर छोड़ा

पुलिस थाना हमीरपुर के तहत शहर के एक काप्लेक्स में फास्ट फूड की दुकान से हमीरपुर पुलिस ने चिटटा और चरस बरामद की है। फास्ट फूड की दुकान के अंदर से पुलिस ने 1.26 ग्राम चिटटा और 13 ग्राम चरस मिली है।
  पुलिस नेअंगलवार देर रात एक फास्ट फूड दुकान का निरीक्षण शुरू कर दिया। दुकान के अंदर से पुलिस को चिटटा तथा चरस मिली है। मंगलवार रात 10:30 तक कार्रवाई चलती रही। इसके बाद पुलिस मौके से दो युवकों को हिरासत में लेकर चली गई। हालांकि बताया जा रहा है कि बाद में दोनों को नोटिस पर रिहा किया गया है। सूत्रों की माने तो दुकान में दो युवक मौजूद थे। फास्ट फूड की इस दुकान पर नशा भी परोसा जाता है यह किसी को पता नहीं था। पुलिस अधीक्षक का हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर का कहना है कि एक दुकान से नशा बरामद किया गया है। पुलिस मामले में आगामी छानबीन कर रही है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!