पुलिस थाना हमीरपुर के तहत शहर के एक काप्लेक्स में फास्ट फूड की दुकान से हमीरपुर पुलिस ने चिटटा और चरस बरामद की है। फास्ट फूड की दुकान के अंदर से पुलिस ने 1.26 ग्राम चिटटा और 13 ग्राम चरस मिली है।
पुलिस नेअंगलवार देर रात एक फास्ट फूड दुकान का निरीक्षण शुरू कर दिया। दुकान के अंदर से पुलिस को चिटटा तथा चरस मिली है। मंगलवार रात 10:30 तक कार्रवाई चलती रही। इसके बाद पुलिस मौके से दो युवकों को हिरासत में लेकर चली गई। हालांकि बताया जा रहा है कि बाद में दोनों को नोटिस पर रिहा किया गया है। सूत्रों की माने तो दुकान में दो युवक मौजूद थे। फास्ट फूड की इस दुकान पर नशा भी परोसा जाता है यह किसी को पता नहीं था। पुलिस अधीक्षक का हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर का कहना है कि एक दुकान से नशा बरामद किया गया है। पुलिस मामले में आगामी छानबीन कर रही है।