हमीरपुर जिलाधीश के निवास स्थान परिसर से क्रेट वायर चोरी किए जाने के मामले में पुलिस को कोई सुराग नहीं लग पाया है। जिला के सबसे बड़े अधिकारी डी.सी. हमीरपुर के निवास स्थान परिसर में किन्ही लोगों द्वारा इस गैरकानूनी कार्य को अंजाम दिए करीब 4 दिन हो चुके हैं। इसके बाबजूद अभी तक सदर पुलिस इस मामले में कोई सुराग तलाश करने में सफल नहीं हो सकी है और ना ही कोई उनके हत्थे चढ़ सका है। जिला मुख्यालय से नजदीक और जिलाधीश निवास स्थान परिसर में ही लाखों की क्रेट वायर चोरी होने के उपरांत भी चोर पुलिस की पहुंच से बाहर हैं। बता दें कि आजकल जिलाधीश निवास परिसर के नजदीक डंगे का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसमें डंगे के निर्माण के लिए मौके पर क्रैट वायर के बंडल रखे गए थे। वीरवार (29 अगस्त)देर रात को किन्ही लोगों ने इन क्रेट वायर के बंडलों पर हाथ साफ कर लिया था। इन वायर के बंडलों की कीमत 1 लाख से अधिक बताई जा रही है। जिलाधीश निवास परिसर जैसे इस वी.आई.पी. क्षेत्र में हुई चोरी की घटना से सदर थाना की पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं। इससे पहले भी सदर थाना के अंतर्गत चोरियों के कई मामले सामने आ चुके हैं। इस वी.आई.पी. क्षेत्र में चोरी की इस घटना से पुलिस की रात्रि गश्त पर भी सवाल उठे हैं, क्योंकि यह क्षेत्र जिला मुख्यालय के नजदीक है और जिलाधीश निवास भी नजदीक होने के चलते पुलिस यहां गश्त करती रहती है।
पुलिस छानबीन में जुटी है : एस.पी.
इस बारे में एस.पी. हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि इस मामले को लेकर पुलिस द्वारा गहरी छानबीन की जा रही है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर ये क्रेट वायर बंडल खुले में रखे थे, और ठेकेदार का भी इनकी देखरेख करने का दायित्व बनता है। पुलिस जल्द ही इस मामले को सुलझा लेगी और आरोपियों को हिरासत में लेगी।
