बिजली रहेगी बंद सहायक अभियंता बिजली बोर्ड चुराग,कृष्ण शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 केवी एचटी लाइन सब स्टेशन पांगण से

सहायक अभियंता बिजली बोर्ड चुराग,कृष्ण शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 केवी एचटी लाइन सब स्टेशन पांगण से विद्युत उपमंडल चुराग के अधीन आने वाले सभी अनुभागों में एचटी लाइन में लकड़ी की कड़िया बदलने का कार्य 03 सितम्बर 2024 से 08 सितम्बर 2024 के बीच करना सुनिश्चित हुआ है जिसके चलते सुबह 09.00 बजे से सांय 05.00 बजे तक या कार्य समाप्ति तक शट डाउन वांछित है। 

 

उन्होंने बताया कि 03 सितंबर 2024 तथा 06 सितम्बर 2024 को विद्युत् अनुभाग माहुनाग के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र रूहनी से से सर्तयोला के बीच कार्य किया जाएगा जिसके चलते इस क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति सुबह 09.00 बजे से सांय 05.00 बजे तक या कार्य समाप्ति तक बाधित रहेगी । यद्यपि जहाँ पर सेक्शंस में लाइन को अलग कर के काम करने की सम्भावना है उधर विद्युत् आपूर्ति बनाये रखने का प्रयास किया जायेगा।

 

उन्होंने बताया कि 05 सितम्बर 2024 तथा 08 सितम्बर 2024 को विद्युत् अनुभाग बगशाड के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र रेषटाधार, दुर्कानू, मेहड़नाला सरेच के बीच कार्य किया जायेगा जिसके चलते इस क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति सुबह 09.00 बजे से सांय 05.00 बजे तक या कार्य समाप्ति तक बाधित रहेगी।

 

उन्होंने बताया कि 04 सितम्बर 2024 तथा 07 सितम्बर 2024 को विद्युत अनुभाग चुराग के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र रेषटाधार पेयजल योजना, शोरशन, धार, बेलर तथा टिककर तथा रेषटाधार पेयजल योजना के बीच कार्य किया जायेगा जिसके चलते इस क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति सुबह 09.00 बजे से सांय 05.00 बजे तक या कार्य समाप्ति तक बाधित रहेगी।

 

उन्होंने समस्त उपभोक्ताओं से उपरोक्त असुविधा की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए सहयोग की अपील की है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!