सभा सचिव के साथ मारपीट पर सहकारी सभाएँ कर्मचारी संघ उग्र, कार्यवाही की मांग

 

धर्मशाला शहरी ऋण व् बचत सहकारी सभा के सचिव इशू खत्री के साथ 1 सितम्बर को प्रबंधक समिति सदस्य राकेश सूद द्वारा साथियों के साथ मारपीट करने पर कडा संज्ञान लिया है. यहाँ जारी प्रेस ब्यान में प्रदेशाध्यक्ष विजय शर्मा , महासचिव रजनीश गुलेरिया, प्रेस सचिव संजीव चौहान, संगठन मंत्री अशोक शर्मा, जिला हमीरपुर अध्यक्ष संजय पटियाल, बिलासपुर जिला अध्यक्ष नरदेव सिंह, काँगड़ा जिला अध्यक्ष रणवीर जम्बाल सहित अन्य पदाधिकारियों का कहा कि सभा सचिव इशू खत्री 12 वर्षों से सभा का कार्य बेहतर तरीके से कर रहें है, सचिव ने ुनियन को शिकायत सौंपी है जिसमे उन्होंने प्रबंधक समिति सदस्यों द्वारा प्रताड़ित करने व् मारपीट करने बारे बताया है. उन्होंने बताया कि इस बारे धर्मशाला पुलिस में दोषियों के खिलाफ शिकायत भी कि गयी है. संघ ने एस पी धर्मशाला से निवेदन किया कि इस घटना में दोषी व्यक्तियों के खिलाफ शीघ्र कार्यवाही की जाये और अगर सभा सचिव के साथ कोई अप्रिय घटना होती है तो उसके लिए प्रबंधक समिति ज़िम्मेवार होगी. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सहकारी सभाएँ कर्मचारी संघ सभा सचिव इशू खत्री के साथ है और इस घटना की कड़े शव्दों में निंदा करता है. सभा कर्मचारियों के साथ इस तरह की अप्रिय घटना ना हो इस पर प्रदेश संघ एकजुट है. उन्होंने कहा कि इस बारे मुख्यमंत्री व् उपमुख्यमंत्री को भी अवगत करवाया जायेगा व् सरकार से भी अनुरोध है कि दोषियों के खिलाफ शीघ्र उचित क़ानूनी कार्यवाही की जाये , अगर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं की गयी तो प्रदेश संघ आगामी कार्यवाही के लिए बाध्य होगा.

Leave a Comment

error: Content is protected !!