शिमला में वुडविला कांड के सूत्रधार रहे सुजानपुर के पूर्व विधायक राजिंदर राणा विवेक कटोच

शिमला में वुडविला कांड के सूत्रधार रहे सुजानपुर के पूर्व विधायक राजिंदर राणा प्रदेश के ईमानदार मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर झूठे आरोप लगाने का काम कर रहे हैं यह बात कांग्रेस नेता विवेक कटोच ने कही । उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक राजिंदर राणा अपनी हार के बाद बौखलाहट में है और किसी तरह ईमानदार मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर झूठे सनसनीखेज आरोप लगा कर भाजपा में कोई पद पाने के लालच में हैं उन्होंने कहा कि राजिंदर राणा जनता को यह बताएं कि वुडविला होटल शिमला में ऐसा क्या हुआ था जिससे तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने उनका सरकारी पद छीन लिया था।

कांग्रेस नेता विवेक कटोच ने कहा कि जहां तक एचआरटीसी द्वारा ली गई भूमि की बात है तो यह भूमि भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा ही खरीदी गई है यह भूमि दूर दूर तक न ही किसी कांग्रेस नेता द्वारा और न ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के करीबी किसी व्यक्ति द्वारा खरीदी गई है और किस दाम पर भूमि बेचनी है यह भूमि बेचने वाले पर निर्भर करता है कि वह अपनी भूमि मुफ्त में देना चाहता है या सस्ते दाम पर या फिर महंगे दाम पर अपनी भूमि बेचना चाहता है। इस भूमि के सौदे में महत्वपूर्ण बात यह है कि हिमाचल सरकार को राजस्व ड्यूटी सर्कल के रेट के हिसाब से पूरी दी गई है।
राजिंदर राणा के एक अन्य आरोप का खंडन करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकार द्वारा भूमि अधिग्रहण के तहत यह नियम है कि जिसकी भूमि सरकार अधिग्रहण कर रही है उस भूमि के मालिक को सर्कल का दो गुणा रेट देना पड़ता है जिस कारण इन भाजपा नेताओं को भूमि के लिए दोगुना रेट मिला है।
राजिंदर राणा के अन्य राजनीतिक आरोपों का खंडन करते हुए कांग्रेस नेता विवेक कटोच ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का हमीरपुर दौरा बेहद सफल रहा इस दौरान उन्होंने करोड़ो रूपए की सौगातें हमीरपुर जिला की दी जो राजिंदर राणा के हलक से नहीं उतर रही है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने हमीरपुर दौरे के दौरान देर रात 11 बजे तक लोगों से मिलते रहे लोगों के प्रति मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का प्रेम पूर्व विधायक राजिंदर राणा पच्चा नहीं पा रहे है । उन्होंने भाजपा को भी पूर्व विधायक राजिंदर राणा के प्रति चेताते हुए कहा कि पूर्व विधायक राजिंदर राणा में लालच इतना कूट कूट कर भरा है कि वह बिना पद के किसी भी पार्टी में नहीं रह सकते और अगर कोई पद मिल भी जाए तो उसका बड़ा पद प्राप्त करने के लिए लगातार षड्यंत्र करते रहते है।भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा को भी राजिंदर राणा से बचने की जरूरत है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!