विधानसभा क्षेत्र हमीरपुर के विधायक आशीष शर्मा ने वीरवार को विभिन्न स्थानों पर ध्वजारोहण कर एवं शहीदों को श्रद्धांजलि देकर स्वतंत्रता दिवस मनाया। विधायक ने सबसे पहले अपने निवास स्थान पर देश के वीर जवानों के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया एवं देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले अमर शहीदों को नमन कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उन्होंने ग्राम पंचायत चमनेड के सरली और चमनेड गाँवों में आयोजित विशेष कार्यक्रमों में शिरकत कर ध्वजारोहण किया एवं देश की आज़ादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले स्वतंत्रता सैनानियों को नमन कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
