थानकला स्कूल में बड़े हर्षाेउल्लास के साथ मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस विधायक विवेक शर्मा रहे वशिष्ठ अतिथ

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थानकला में 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षाेल्लास के मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपमंडल अधिकारी सोनू गोयल ने की। स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ उपमंडल अधिकारी ने ध्वजारोहण व राष्ट्रीय गान के साथ किया। कार्यक्रम की शुरुआत में प्रधानाचार्य संजीव पराशर द्वारा सभी गणमान्य अतिथियों का औपचारिक स्वागत किया गया।

उपमंडल अधिकारी सोनू गोयल ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर देशभक्ति का संदेश दिया और आजादी के लिए जिन अमर बलिदानियों ने अपना सर्वाेच्च बलिदान दिया उनको याद किया।
इसके पश्चात स्थानीय विधायक ने लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी ।
इस मौके पर स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
इसके उपरांत विभिन्न क्षेत्र में विशिष्ट सेवा प्रदान करने वाले व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस सचिव देसराज गौतम ,कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष राम आसरा, कांग्रेस ब्लॉक उपाध्यक्ष के सी शर्मा, खंड विकास अधिकारी सुशील कुमार, नायब तहसीलदार अभिराय सिंह ठाकुर के साथ अन्यअधिकारी व कर्मचारी व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!