बरसात में निर्माणधीन एनएच 03 में हादसों का गढ़ बन चुके बारी मन्दिर के पास आज फिर पास देते वक़्त मिटटी से भरा टिप्पर पलट गया. गनीमत यह रही कि साथ लगते माहडे गाँव कि सड़क में कोई व्यक्ति जा नहीं रहा था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. जिस जगह दुर्घटना हुई वहां पहले ही सड़क धंस गयी थी वहां पर पेयजल कि मुख्य पाइप लाइन के अलावा 4अन्य आपूर्ति वाली पीपे भी टूट गयी, लेकिन चालक ने सूझबूझ से कूद कर जान बचाई. मौके पर मौजूद कंपनी के सुपरवाइजर ने इस हादसे के लिए पी डब्ल्यू डी के गाड़ी चालाक को दोषी बताया, उन्होंने बताया कि गाड़ी लोड थी और उन्हें रोकने कि कोशिश भी की गयी लेकिन वो नहीं रुके और उस जगह पास देने लगे जहाँ पहले ही जगह धंस गयी थी. उन्होंने इस बारे पुलिस में शिकायत भी की . इससे पहले सबसे खतरनाक स्पॉट बारी मंदिर की चढ़ाई पर करीब एक दर्जन हादसे हो चुके है l
