मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की गृह विधानसभा के ब्यास पुल पर मंगलवार को हुए एक सड़क हादसे में महिला की दर्दनाक मौत हुई है। उसके शरीर के तीन टुकड़े हो गए हैं। खबर मिलते ही पुलिस टीम मौका पर पहुंच गई। पुलिस ने महिला के क्षतविक्षित शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार नादौन के रैल गांव की 39 वर्षीय पूजा देवी व उसका पति दुनी चंद स्कूटी न. एचपी 23 ए-4999 पर भड़ोली को अपने रिश्तेदारों के जा रहे थे कि ब्यास पुल पर पीछे से तेज रफतार से आ रहे ट्रक न. एचपी 67-4067 ने ओवरटेक करते समय ट्रक की साइड लगने से स्कूटी अनियंत्रित होकर गिर गई और महिला ट्रक के पिछले टायर के नीचे आ गई जिससे महिला की मौका पर ही मौत हो गई। ट्रक महिला को करीब 32 फीट तक घसीटते हुए ले गया जिससे उसके शरीर के तीन टुकड़े हो गए। महिला के शरीर के तीन टुकड़े अलग अलग जगह सड़क पर पड़े थे। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में लेकर अगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
एसएचओ बाबू राम शर्मा ने बताया कि महिला के क्षतविक्षित शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला दर्ज करके आरोपी ट्रक चालक तिलक राज निवासी सरकाघाट को हिरासत में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
