सोलन के परवाणू में चंडीगढ़-शिमला नेशनल हाईवे-5 पर बीती रात पहाड़ी से लैंडस्लाइड हुआ है। इसकी चपेट में पंजाब नंबर की एक बोलोरो कैंपर आ गई। इसमें सवार पंजाब के देवराज नाम के व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों का ईएसआई अस्पताल परवाणू में उपचार चल रहा है।
