प्रदेश के कोने-कोने से अभ्यर्थी प्रदर्शन के लिए पहुंचे कहा, परिणाम घोषित करने के लिए दिए जा रहे हर बार आश्वासन

हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग द्वारा पोस्ट कोड 817 का फाइनल परिणाम घोषित करने में हो रही देरी को लेकर अभ्यर्थियों ने आयोग के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है । शनिवार को वह यहां विभिन्न जिला से अभ्यर्थी चयन आयोग पहुंचे तथा

टेंट लगकर अपना धरना शुरू कर दिया। इन अभ्यर्थियों का कहना है कि जब तक उनका परिणाम नहीं निकाला जाता वह यहां रात दिन धरना जारी रखेंगे। अभ्यर्थियों का कहना है कि हर बार परिणाम घोषित करने को लेकर नई तिथि बता दी जाती है। आयोग की तरफ से परिणाम घोषित करने की तिथि 17 जुलाई 2024 बताई गई थी। निर्धारित समय अवधि में परिणाम घोषित न करने को लेकर अभ्यर्थी प्रदर्शन पर उतर आए हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि जब तक परिणाम घोषित नहीं किया जाता इनका दिन रात प्रदर्शन जारी रहेगा। शनिवार के दिन भी काफी संख्या में अभ्यर्थी विरोध प्रदर्शन करने के लिए राज्य चयन आयोग के बाहर पहुंचे। यहां पहुंचकर जल्द परिणाम घोषित करने की मांग उठाई गई।

Leave a Comment

error: Content is protected !!