हमीरपुर
भारतीय मजदूर संघ की इकाई हमीरपुर ने अपनी मांगों को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सूक्खु को एडीसी हमीरपुर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा है। भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष तिलक राज शर्मा की अगुवाई में भारतीय मजदूर संघ के कार्यकर्ताओं ने हमीरपुर के गांधी चौक पर धरना प्रदर्शन किया और सरकार से अपनी मांगों को मनवाने के लिए एडीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है।
वहीं इस मौके पर भारतीय मजदूर संघ इकाई हमीरपुर के जिला अध्यक्ष तिलक राज शर्मा ने बताया कि जून माह में भारतीय मजदूर संघ का मंडी में अधिवेशन हुआ। जिसमें निर्णय लिया गया है की 16 जुलाई को प्रदेश के हर जिला मुख्यालय में भारतीय मजदूर संघ अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को डीसी के माध्यम से ज्ञापन देगा। भारतीय मजदूर संघ के सभी विभागों के कर्मचारी,
मिडडे मील वर्कर, आशा वर्कर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, जल शक्ति विभाग में कार्यरत कर्मचारी सब की मांगे शामिल की गई है। तिलक राज शर्मा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग की है कि जल्दी से जल्दी उनकी मांगों को पूरा जाए।
