संयुक्त पटवारी एवं कानूनगो महासंघ भोरंज ने सरकार से पटवारी एवं कानूनगो का जिला कैडर यथावत रखने की मांग की है। संघ का प्रतिनिधिमंडल उपमण्डल प्रधान सतिश कुमार की अध्यक्षता में भोरंज में तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा।
कमलदेव, सुभाष चंद, अजय कुमार, ओंकार चन्द, अमन शर्मा, सुजाता शर्मा, विनंती देवी, अरुण कुमार, धर्म चन्द इत्यादि ने बताया कि उनको समाचार पत्रों से पता चला है कि प्रदेश सरकार, पटवारी एवं कानूनगो का राज्य कैडर करने का निर्णय ले सकती है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि उनका जिला कैडर यथावत रखा जाए। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि राज्य सरकार ने आरएमएस पोर्टल पर सभी प्रकार की फीस को ऑनलाइन कर दिया है, लेकिन किसी भी प्रकार की इंटरनेट सुविधा पटवार एवं कानूनगो वृत्त में नहीं है। जिला में 15 पद कानूनगो के रिक्त हैं। यदि सरकार एक वर्ष की छूट पदोन्नति नियम में दे देती है तो इन पदों को भरा जा सकता है। इससे आमजन मानस के राजस्व संबंधी कार्य करने में सुविधा होगी।
