बड़सर विधानसभा क्षेत्र के धबडियाणा पंचायत में नशा मुक्ति केंद्र में एक युवक की मौत का समाचार प्राप्त हुआ।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक अमित कुमार पुत्र रमेश चंद नशाकेंद्र में मृत मिला।
बड़सर पुलिस मौके पर पंहुच गई है।
मंडी से फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई है ।
नशा केंद्र हुई मौत के तथ्य को खगाल रही है।
जानकारी के अनुसार जिस युवक की मौत हुई है उसकी आयु 25 साल है। केंद्र में रह रहे करीब 5 दर्जन युवक ठहरे थे।
केंद्र का संचालक व स्टाफ मौके से फरार है। जो युवक केन्द्र में रहते थे वह खिड़कियां तोड़ कर बाहर निकले। उसके बाद वह थाने के पास पहुंचे। दिन भर थाना में डेरा लगाए रहे। युवाओं का मेडिकल भी पुलिस ने करवाया है।
तीन महीने से सेंटर में रहे युवक ने बताया की कमरों में ताले लगाए थे। कई युवाओं को पुलिस ने उनके परिजनों के हवाले किया है।
करीब पांच युवक अभी थाने में अपने परिवार जनों का इंतजार किया जा रहा है।
एसपी हमीरपुर में भी मौके वरदात का जायजा लेने के लिए नशा मुक्ति केंद्र का दौरा किया। युवक की कैसे मौत हुई पुलिस हर एंगल से तथ्यों की जांच में जुटी है।
नशा केंद्र में मृत युवक का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल हमीरपुर में करवाया जा रहा है पुलिस ने नशा केंद्र के संचालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है एसडीपीओ बड़सर सचिन हरिमठ।
