व्यय रजिस्टर में सभी खर्चों की सही एंट्री सुनिश्चित करें प्रत्याशी

 

विधानसभा क्षेत्र 38-हमीरपुर के उपचुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग के व्यय पर्यवेक्षक वरिष्ठ आईआरएस अधिकारी आनंद कुमार ने सभी प्रत्याशियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने चुनाव प्रचार से संबंधित सभी गतिविधियों के खर्चों की एंट्री व्यय रजिस्टरों में करवाना सुनिश्चित करें, ताकि शैडो रजिस्टरों के साथ इनका सही मिलान हो सके। सोमवार को यहां हमीर भवन में सभी प्रत्याशियों के व्यय रजिस्टरों के तृतीय निरीक्षण के दौरान आनंद कुमार ने ये निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि चुनाव प्रक्रिया की समाप्ति के बाद एक महीने के भीतर प्रत्याशियों को अपने खर्च का पूरा विवरण जमा करवाना होता है। इसके लिए प्रत्याशियों के व्यय रजिस्टर और अधिकारियों की व्यय निगरानी टीमों द्वारा तैयार किए गए शैडो रजिस्टर का सही मिलान बहुत जरूरी होता है। इसलिए, सभी प्रत्याशी निर्धारित समय सीमा के भीतर इन रजिस्टरों का मिलान करवाकर अपने खर्चों के विवरण को अंतिम रूप दे दें। आनंद कुमार ने कहा कि अगर प्रत्याशियों या उनके एजेंटों को कोई शंका हो तो वे सहायक व्यय पर्यवेक्षक, अकाउंटिंग टीम या सीधे व्यय पर्यवेक्षक से भी संपर्क कर सकते हैं।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!