मतदान टीमों को आवंटित किए मतदान केंद्र सामान्य पर्यवेक्षक चंद्रभूषण त्रिपाठी की उपस्थिति में हुई रेंडमाइजेशन

 

विधानसभा क्षेत्र 38-हमीरपुर के सभी 94 मतदान केंद्रों पर तैनात होने वाली मतदान टीमों को सोमवार को रेंडमाइजेशन के बाद मतदान केंद्र आवंटित कर दिए गए।

यह रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया भारत निर्वाचन आयोग के सामान्य पर्यवेक्षक चंद्रभूषण त्रिपाठी की उपस्थिति में पूर्ण की गई। इस अवसर पर उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमरजीत सिंह, एडीएम राहुल चौहान, एसडीएम एवं निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार सोनी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी विनोद गर्ग, निर्वाचन विभाग के तहसीलदार उपेंद्रनाथ शुक्ला, नायब तहसीलदार राजेश कौंडल, प्रोग्रामर निखिल भारद्वाज और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

मतदाता टीमों की रेंडमाइजेशन प्रक्रिया के दौरान उपस्थित भारत निर्वाचन आयोग के सामान्य पर्यवेक्षक चंद्रभूषण त्रिपाठी, जिला निर्वाचन अधिकारी अमरजीत सिंह और अन्य अधिकारी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!