हमीरपुर से विश्वासघात किया उनके पास मत जाओ, जयराम तो हमीरपुर का हुक्का पानी बंद करना चाहते

 

हमीरपुर में जो डॉ पुष्पेंद्र वर्मा कहेगें, वही होगा। जिन लोगें ने हमीरपुर के साथ विश्वासघात किया उन लोगों के पास मत जाओ। ये बात प्रदेश उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने हमीरपुर में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ पुष्पेंद्र वर्मा के पक्ष में आयोजित जनसभा में कही। उन्होंने कहा कि अब तक सब्जी मंडी, पशु मंडी एवं आईपीएल में खिलाडिय़ों की मंडी लगते देखा है, लेकिन अब विधायकों की भी मंडी लग गई। ये मंडी प्रदेश में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में लगी है। उन्होंने कहा कि जनता जब देने आती है तो ढेरों देती है, लेकिन जब लेने पर आ जाए तो चमड़ी भी उतार देती है। इन्हें जनता ने विधायक बनाया, इन्होंने जनता के वोट को ही बेच डाला। ये कहते है कि मुख्यमंत्री इनकी नहीं मानते तो अब कांग्रेस से डॉ पुष्पेंद्र को बनाओं क्योकि ये मुख्यमंत्री से आपके काम करवाऐगें। उन्होंने कहा कि शिमला में हमीरपुर की सीट खाली पड़ी हुई है, फैसल आने करना है कि हमीरपुर से कांग्रेस को जीतवाना है। डॉ को जीतवाकर सभी साजिशों को खत्म कर दो। उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर तो हमीरपुर का हुक्का पानी बंद करना चाहते है। उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर कहते है कि सरकार गिरेगी। जयराम कंगना के साथ चले तो वे एक जगह गिर गए और कंगना ऊपर से निकल गए। तब से ये गिरेगी- गिरेगी लगा रहे है। अगले 42 महीने सरकार कांगेस की है। उन्होंने कहा कि जब डॉ पुष्पेंद्र टिकट मांगने आए तो हमने इनकी कुंडली देखी जिसमें इनके जीतने कर पूरा योग देखा गया। ये सब जो त्यागपत्र देने का घटनाक्रम हुआ वो भी डॉ पुरूपेंद्र को जीतवाने के लिए ही भगवान ने रचाा अन्यथा कौन विधायक पद से त्यागपत्र देता है। उन्होंने कहा कि सरकार गिराने के लिए कोई पेरंदा तक पर नहीं मार सकता है। उन्होंने कहा कि जयराम जितने मर्जी सूट सिलवा लें लेकिन येक सरकार टिकाऊ है। उन्होंने कहा कि हमीरपुर में कई विकास कार्य हुए है, मेडीकल कालेज से लेकर कैसर अस्पताल एवं बस अड्डा तक मुख्यमंत्री की देन है। उन्होंने कहा कि सारा हमला हमीरपुर सीट पर है, बड़ी साजिश रची जा रही थी जो नाकामयाब हो गई। इस अवसर पर तकनीकी मंत्री राजेश धर्माणी सहित अन्य कई नेता व कांग्रेस पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!