हमीरपुर में ईडी और इनकम टैक्स की सांझी रेड से हमीरपुर में दिनभर हड़कंप मचा रहा। ज्वेलरी कारोबारी के एक ही परिवार के सदस्यों के आवासों उनके प्रतिष्ठानों और शराब से जुड़े कुछ कारोबारियों के ठिकानों पर शनिवार तड़के ही जांच एजेंसियों की कार्रवाई शुरू हो गई थी। सत्ता पक्ष के कई वरिष्ठ नेताओं तक इस जांच की आच पहुंच सकती है शाम तक करवाई जारी थी। हमीरपुर के एसपी भगत सिंह ठाकुर का कहना है कि इनकम टैक्स की रेट की सूचना मिली है ज्यादा डिटेल नहीं है।
हमीरपुर जिला मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह का गृह जिला है यहां विधानसभा उपचुनाव भी हो रहा है कुछ समय पहले धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो आरोप लगाए थे, लगभग उसी दिशा में इस जांच की रफ्तार दिख रही है। एक व्यापारी परिवार के अलग-अलग प्रतिष्ठानों के बाहर बीएसएफ के जवान और जांच एजेंसीज के कर्मचारी-अधिकारी सुबह करीब 5:00 बजे ही खड़े हो गए थे। तकरीबन 10:30 बजे के बाद ज्वेलरी कारोबार करने वाले इन कारोबारियों की दुकानों के शटर खोल गए और संबंधित एजेंसी के कर्मचारी और अधिकारी जांच में जुटे यह कार्रवाई शाम तक जारी थी।
ज्वेलरी कारोबारी के अलावा पक्का भरो के पास एक शराब के ठेकेदार के आवास और गोदाम पर भी जांच जारी थी नादौन इलाके के झलाण गांव में भी जांच एजेंसी की एक आवास पर रेड पड़ी। ऊना जिले में भी एक कारोबारी के ठिकाने पर ईडी और इनकम टैक्स का काफिला पहुंचा।

