जिले क़े मुख्यमंत्रियों को हटाने का षड़यंत्र यही निर्दलीय करते रहे : डॉ पुष्पेंद्र

जिले क़े मुख्यमंत्रियों को हटाने का षड़यंत्र यही निर्दलीय करते रहे : डॉ पुष्पेंद्र अपने अवैध धंधों को चलाने क़े लिए ये नहीं चाहते कि यहाँ का प्रशासन चाक चोबंद रहे। हमीरपुर। हमीरपुर जिले से मुख्यमंत्रियों को हटाने क़े षड़यंत्र अकसर यही पूर्व निर्दलीय विधायक करते रहे है। वजह ये है कि ये लोग नहीं चाहते कि जिला में प्रशासन चाक चोबंद रहे ताकि इनके अवैध धंधे आराम से चलते रहें। ये बात कांग्रेस प्रत्याशी डॉ पुष्पेंद्र वर्मा ने हमीरपुर क्षेत्र क़े विभिन्न स्थानों पर आयोजित नुक्कड़ जनसभाओं में कही। उन्होंने कहा कि इससे पहले जिले से रहे मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को हराने में कोई कसर नहीं छोड़ी और अब जबकि जिला से सुखविंद्र सिंह मुख्यमंत्री बने है तो उन्हें भी हटाने क़े षड़यंत्र पिछले डेढ़ साल से लगातार करते चले आ रहे है। उन्होंने कहा कि ये सारा षड़यंत्र केवल अपने अवैध धंधों को चलाने मात्र क़े लिए करते है। डॉ वर्मा ने कहा कि यही नहीं धूमल क़े मुख्यमंत्री रहते भी इन्होने अपने धंधे चलाये रखे, लेकिन जब ये एहसास हो गया कि अब उन धंधों पर लगाम कसी जा सकती है तब इन्होंने धूमल को ही हराने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इसके बाद जय राम सरकार में इन्ही लोगों ने अपने उन धंधों को खूब चलाया। अवैध तरीके से खनन को अंजाम दिया जाता रहा। खड्डों को खोखला कर दिया गया। इससे कई पानी की योजनाएं प्रभावित हो गई। उन्होंने कहा कि आज जहाँ भी पानी की समस्या आ रही है। वो सब उसी अवैध तरीके से किए गए खनन का नतीजा है। उन्होंने कहा कि जब मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह ने इन अवैध धंधों पर रोक लगाई तो उनके ही विरुद्ध षड़यंत्र रचना शुरू कर दिए। डॉ वर्मा ने कहा कि प्रदेश क़े अन्य जिलों क़े साथ मुख्यमंत्री ने हमीरपुर में भी करोड़ों की विकास योजनाएं चला रखी है जिनका लाभ सीधा जनता को हो रहा है, लेकिन ऐसे लोगों को जनता की भलाई से कोई लेना देना नहीं है। इन्हें तो अपने उन्हीं व्यक्तिगत कामों से मतलब रहा है। उन्होंने कहा कि आगे प्रदेश में साढ़े तीन साल कांग्रेस सरकार है और मुख्यमंत्री भी सुखविंद्र सिंह ही है। वे अपने कुशल प्रशासन एवं विकास की सोच से प्रदेश को आगे ले जायेंगे। इसी वजह से उससे आगामी पांच सालों क़े लिए एक बार फिर प्रदेश में कांग्रेस सरकार रिपीट कर मुख्यमंत्री बनेगें। उन्होंने कहा कि सुखविंद्र सिंह क़े मुख्यमंत्री रहते ऐसे अवैध धंधों का चलना नामुमकिन है। उन्होंने क्षेत्र क़ी जनता से आग्रह किया कि ऐसे लोगों को इस उपचुनाव में सबक सिखाकर जिले क़े मुख्यमंत्री को अपना वोट करें ताकि हमीरपुर क़े विकास को और आगे बढ़ाया जा सके। इस अवसर पर उनके साथ जिलाध्यक्ष सुमन भारती, पंचायत प्रतिनिधि एवं कांग्रेस पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Powered by the Tomorrow.io Weather API
error: Content is protected !!