देहरा से कांग्रेस उम्मीदवार कमलेश ठाकुर ने सोमवार को विधानसभा क्षेत्र में धुआंधार प्रचार किया। उन्होंने नौ नुक्कड़ सभाएं कर जनता से सीधा संवाद किया।
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता ही जनार्दन है। जनता ही सांसद, विधायक, प्रधान और अन्य प्रतिनिधि चुनती है। मैं जनता जनार्दन का आशीर्वाद लेने के लिए ही आपके बीच आई हूं। आपने मेरी विनती कबूल करनी है और पार्टी विचारधारा से ऊपर उठकर वोट देने हैं।
मैं छह महीने में 15 महीने की कसर पूरी कर दूंगी। पूरा देहरा धयाणा दा घर है। विरोधियों को चिंतित होने की जरूरत नहीं है कि मैं लोगों को कहां मिलूंगी। देहरा में मेरी जमीन है, बहन व सहेलियों के घर हैं, नलसूहा में मायका है। लोगों से कहीं भी मिल सकती हूं। वैसे लोगों को मेरे पास आने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी, अधिकारी घर-घर काम करने जाएंगे।
देहरा विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को मुख्यमंत्री के समक्ष घर और सचिवालय में उठाकर हल कराऊंगी। क्षेत्र के लोग लगातार मुझसे मिलकर समस्याएं बता रहे हैं। जहां सड़क, पानी व अन्य समस्याएं होंगी, वहां चुनाव के तुरंत बाद काम शुरू होंगे।
देहरा के पूर्व विधायक ने विकास में क्षेत्र की अनदेखी की है। मेरा देहरा की जनता से यही निवेदन है कि किसी के बहकावे में न आएं, क्षेत्र के समग्र विकास के लिए कांग्रेस को वोट देकर मुझे जिताएं। मुख्यमंत्री आपके घर के हैं, विकास की कोई कमी नहीं रहेगी। मशरूर से लेकर चपलाह तक एक समान विकास होगा। आप मुझमें विश्वास जताएं आपको कभी निराशा हाथ नहीं लगेगी। कमलेश की सभाओं में ज्वालामुखी के विधायक संजय रतन, कांग्रेस के पूर्व उम्मीदवार एवं प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष डॉ राजेश ने भी लोगों को संबोधित कर कमलेश ठाकुर को वोट देने की अपील की।
