टौणी देवी। तीन दिवसीय हेमराज मेमोरियल बास्केटबॉल प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया। जिसमें स्थानीय विधायक रणजीत सिंह ने विजेता टीमों को सम्मानित किया। फाइनल मुकाबला टांडा व टौणी देवी टीम के मध्य खेला गया। जिसमें टांडा की टीम ने टौणी देवी को 75. 31 के बड़े अंतर से पराजित किया और खिताब अपने नाम कर लिया। इससे पूर्व सेमीफाइनल में टौणी देवी की टीम ने पैंथर की टीम को तथा टांडा की टीम ने होशियारपुर को पराजित किया। सेमीफाइनल मुकाबले भी काफी रोचक हुए। इस दौरान स्थानीय विधायक ने विजेता टीमों को पुरस्कृत किया। जिसमें विजेता टीम टांडा को 21000 नगद व ट्राफी तथा उप विजेता टौणी देवी की टीम को 15000 नगद व ट्रॉफी प्रदान की गई। इसी तरह से टांडा की टीम के खिलाड़ी काका को बेस्ट प्लेयर घोषित किया गया। इस दौरान अपने संबोधन में विधायक ने कहा कि कई वर्षों से आयोजन समिति बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है और इस बार भी सफल आयोजन के लिए समिति को बधाई । कहा कि सरकार खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए बेहतर प्रयास कर रही है और आगे भी इस दिशा में कई कदम उठाए जाएंगे । उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को खेलों की ओर अधिक रुझान करना चाहिए। जिससे वह मानसिक और शारीरिक तौर पर स्वस्थ रह सके तथा खेलों में अपना करियर भी बना सकते हैं ।खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों में भी आरक्षण प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए आगामी दिनों और प्रयास किए जाएंगे। इस दौरान उन्होंने समिति को सहयोग करने वाले स्थानीय लोगों को भी सम्मानित किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बेली राम चौहान तथा एचआर सोनी ने शिरकत की। उन्हें भी समिति की ओर से सम्मानित किया गया। समापन समारोह के दौरान बारी पंचायत के प्रधान रविंद्र ठाकुर, टपरे पंचायत के प्रधान दीवान चंद, कोट के प्रधान गुलशन ठाकुर, ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा, राजेश ठाकुर, अनिल चौहान के साथ ही आयोजन समिति के अध्यक्ष बलवीर ठाकुर, सुरजीत सिंह, लवकेश ठाकुर, कृष्ण चंद, हंसराज, सुरेश कुमार, एसडी शर्मा, सुरेश शर्मा के साथ ही कई अन्य लोग मौजूद रहे।
