जिला हमीरपुर के भोटा के पास एक अज्ञात वाहन ने वृद्ध महिला को कुचल दिया है

जिला हमीरपुर के विधानसभा के अंतर्गत टियाले दा घट के कैंची मोड़ के पास किसी अज्ञात वाहन द्वारा एक वृद्ध महिला जो सुबह सैर करने निकली थी किसी अज्ञात बाहन ने कुचल दिया है वाहन चालक मौका से गाड़ी सहित फरार है। जानकारी के अनुसार वृद्ध महिला की पहचान बर्फी देवी पत्नी बक्शी राम गांव टिबड़ा पंचायत भैल डाकघर बरोटी तहसील बड़सर जिला हमीरपुर उम्र करीब 95 साल के रूप मे करी गई है। महिला अपनी रिश्तेदारी में गांव चौकड़ डाकघर अग्घार तहसील जिला हमीरपुर के पास रहती थी जो सुबह सैर करने निकली थी। पुलिस मौका पर पहुंच कर कार्यवाही कर रही है। गाड़ी का अभी तक कोई पता न चल सका है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!