हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्यासी आशीष शर्मा ने मंगलवार को नामांकन पत्र भरने से पहले अपने ईष्ट देव भोले बाबा के मंदिर गसोता महादेव में माथा टेका। और उस के बाद समर्थकों के साथ गांधी चौक पर भाजपा की विजय संकल्प रैली! आशीष शर्मा 2022 में निर्दलीय विधायक चुने गए थे लेकिन सीएम सुक्खू के साथ बढ़ती दूरियां उन्हें विधानसभा से इस्तीफे की दहलीज तक ले आई। इस्तीफे के बाद उन्हें भाजपा ने अपना लिया तथा उपचुनावों में उन्हें हमीरपुर सीट से भाजपा उम्मीदवार घोषित कर दिया। आशीष शर्मा की महादेव शंकर गसोता मंदिर के प्रति असीम आस्था है। यही वजह है कि वह हर दिन सुबह इस मंदिर में माथा टेकने पहुंचते हैं। किसी भी शुभ कार्य से पहले मंदिर में जाकर महंत राघवानंद का आशीर्वाद लेते हैं।
