जिला सिरमौर के जनपद के कालाअंब के थाना में तैनात हैड कांस्टेबल जसबीर सैनी लापता है

जिला सिरमौर के जनपद के कालाअंब के थाना में तैनात हैड कांस्टेबल जसबीर सैनी लापता है। मुख्य आरक्षी ने ऑन कैमरा पुलिस विभाग के शीर्ष अधिकारी पर प्रताड़ना का आरोप लगाने के दौरान इस्तीफा भी दिया है।

बीती रात से हैड कांस्टेबल घर नहीं पहुंचा। इसके बाद परिजनों ने अपने स्तर पर तलाश शुरू की। हर कोई उस समय हक्का-बक्का रह गया, जब मुख्य आरक्षी के दो-तीन वीडियो सामने आए। वीडियो सामने आने के बाद समूचे पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस अधीक्षक रमन मीणा ने कहा कि जल्द ही इस बारे में प्रेस विज्ञप्ति साझा की जाएगी।

हैड कांस्टेबल ने वायरल वीडियो में कहा कि उस पर एक मामूली केस में हत्या के प्रयास की धारा-307 लगाने का दबाव डाला जा रहा था। पुलिस अधीक्षक ने महज आधे घंटे में कार्यालय में हाजिर होने के निर्देश दिए। तेज रफ्तार में नाहन पहुंचा था। इस दौरान रास्ते में दुर्घटना भी हो सकती थी। पांवटा साहिब के नवादा का रहने वाला मुख्य आरक्षी जसबीर सैनी करीब डेढ़ साल से कालाअंब में तैनात है।

मिली जानकारी के मुताबिक वो अपना फोन व कार कालाअंब में ही छोड़कर लापता हुआ है। तकरीबन 10 मिनट के वीडियो में मुख्य आरक्षी जसबीर सैनी ने सवाल उठाया कि 307 सेक्शन कैसे लगा सकते हैं, अफसर मुझ पर ये सेक्शन लगाने का दबाव डाल रहे थे। इसके विपरीत पीड़ित पक्ष पुलिस से सहयोग नहीं कर रहा था। वीडियो में जसबीर ने ये भी कहा कि मामूली मामले में वो कैसे आरोपियों को गिरफ्तार कर सकते थे। वीडियो के एक हिस्से में नम आंखों से मुख्य आरक्षी ने कहा कि वो भी किसी का बाप है, बेटा है।

वायरल वीडियो व मुख्य आरक्षी की गुमशुदगी को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं हो रही, लेकिन सूत्र बताते हैं कि मुख्य आरक्षी की व्यापक स्तर पर तलाश की जा रही है। मुख्य आरक्षी का परिवार भी कालाअंब इलाके की सीसी फुटेज को अपने स्तर पर खंगाल रहा है।

मुख्य आरक्षी के भाई व नवादा के उप प्रधान मोहित सैनी ने कहा कि पूरा परिवार कालाअंब में मौजूद है। उन्होंने कहा कि जसबीर मंगलवार को एसपी से मिलने आया था।.  नाहन से कालाअंब लौटते वक्त मुख्य आरक्षी द्वारा वीडियो बनाए गए। इसके बाद कालाअंब में कार पार्क करने के बाद लापता हो गया। वीडियो में वो खुद के डिप्रेशन में होने की भी बात कर रहा था।

अब सवाल उठता है कि क्या वास्तव में ही शीर्ष पुलिस अधिकारी द्वारा मुख्य आरक्षी से बदसलूकी की तमाम सीमाएं लांघ दी गई थी या नहीं। इसके बाद हैड कांस्टेबल ने भी सीधे-सीधे नौकरी छोड़ने का ही ऐलान कर दिया, क्योंकि वो भी नौकरी के दायरे में रहकर वीडियो में संगीन आरोप नहीं लगा सकता था।

Leave a Comment

error: Content is protected !!