हिमाचल प्रदेश में बुधवार से एक बार फिर प्रदेश के मैदानी इलाकों में हीट वेव का असर देखने को मिल सकता है।

हिमाचल प्रदेश में बुधवार से एक बार फिर प्रदेश के मैदानी इलाकों में हीट वेव का असर देखने को मिल सकता है। जिसे लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। हालांकि 17 जून के आस-पास प्रदेश में प्री-मानसून आने की संभावना है। लिहाजा, उसके बाद प्रदेश में हीट वेव से भी राहत मिलने की संभावना है।

हिमाचल के बिलासपुर, हमीरपुर, मंडी, शिमला, शिरमौर, सोलन और उना जिलों में 11 से 13 जून तक भीषण लू चलेगी। वहीं चंबा, कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लू और लाहौल-स्पीति में हल्की बारिश देखी जा सकती है।

मौसम विभाग ने उना और सिरमौर में 11 से 13 जून तक झुलसा देने वाली लू चलने का यलो अलर्ट जारी किया है। 13 जून को बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, सोलन और सिरमौर भीषण लू चलने का यलो अलर्ट जारी किया गया है

 

मौसम विभाग का कहना है कि 13 जून की रात से एक ताजा अगला पश्चिमी विक्षोभ हिमाचल प्रदेश को प्रभावित कर सकता है लेख इससे पूरे हिमाचल प्रदेश में मौसम बदल जाएगा। इसके प्रकोप से बिलासपुर, हमीरपुर, मंडी, उना, चंबा, कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लू और लाहौल-स्पीति में झमाझम बारिश देखी जाएगी। इसके बाद एकबार फिर से मौसम शुष्क हो जाएगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!