अति आत्मविश्वास अहंकार या फिर कुछ और अनसुलझी पहेली बनकर रह गया है

अति आत्मविश्वास अहंकार या फिर कुछ और अनसुलझी पहेली बनकर रह गया है अनुराग ठाकुर का दोबारा से मंत्री ना बनना बावजूद इसके के सूचना प्रसारण मंत्री के तौर पर उन्होंने कई बिल और कानून पास करवाए।

क्या उपचुनाव बनेंगे अनुराग ठाकुर के लिए चुनौती।।संसदीय क्षेत्र हमीरपुर में आने वाली दोनों विधानसभा क्षेत्र देहरा एवं हमीरपुर जहां से अनुराग ठाकुर भरी लीड के साथ लोकसभा पहुंचे क्या वह करिश्मा बरकरार रहेगा। मंत्रिमंडल में शामिल ना होना अनुराग ठाकुर की साख और विश्वसनीयता पर सवाल उठा रहा है।

मोदी लहर से ही क्या अनुराग ठाकुर जीते हैं या फिर एक मजबूत जमीन से जुड़े राजनेता तौर पर वह अपने आप को स्थापित कर पाए हैं क्योंकि जिस प्रकार के विधानसभा के परिणाम उपचुनाव में आए हैं वह अपने आप में कहीं अनसुलझे से सवाल छोड़ गया है ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!