राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत 72 मंत्रियों ने शपथ ली. इनमें 30 कैबिनेट मंत्री, पांच राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार और 36 राज्य मंत्री शामिल हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 19 पुराने मंत्रियों को नई कैबिनेट में शामिल किया है. मोदी सरकार 3.0 में युवा सांसद अनुराग ठाकुर को फिलहाल जगह नहीं मिली है.
अनुराग ठाकुर हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर सीट से पांचवीं बार के सांसद हैं. हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि अगर अनुराग ठाकुर को केंद्रीय मंत्रीमंडल में जगह मिलती, तो इससे हिमाचल प्रदेश को फायदा होता.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला स्थित राज्य सचिवालय में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, ”जगत प्रकाश नड्डा को केंद्रीय मंत्रिमंडल में स्थान मिला है. वे बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और उनका मंत्री बनना तय था. अगर अनुराग ठाकुर भी बन जाते, तो भी अच्छा हो जाता. दो-दो मंत्री हो जाते. वे पहले भी मंत्रिमंडल के सदस्य रहे हैं, तो जो भी मंत्रिमंडल में सदस्य बनता. उससे प्रदेश को ही फायदा होता है.”
