एक तरफ चुनाव आचार संहिता हटने के बाद एक बार फिर उपचुनाव को लेकर हिमाचल संहिता लग चुकी है। हिमाचल प्रदेश में तीन विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होने हैं जिनको लेकर चुनाव आयोग ने आज से ही आचार संहिता लगा दी है।
केंद्रीय चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों पर उप चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। हिमाचल की नालागढ़, हमीरपुर और देहरा विधानसभा सीट पर आगामी 10 जुलाई को मतदान होगा। इसके लिए 24 जून से 26 जून तक नामांकन भरे जाएंगे। इसी तरह पंजाब की जालंधर वेस्ट विधानसभा सीट पर भी इसी दिन उपचुनाव की घोषणा कर दी गई है।
