राजेंद्र राणा ने प्रधानमंत्री मोदी व उनकी नई काबीना को बधाई दी

 

सुजानपुर के पूर्व विधायक व भाजपा नेता राजेंद्र राणा ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने की बधाई दी है और आशा व्यक्त की है कि उनके मजबूत नेतृत्व में भारत विश्व में इसी तरह अपना परचम फहराता रहेगा। राजेंद्र राणा ने नए मंत्रिमंडल के सदस्यों को भी अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। अपने बधाई संदेश में राजेंद्र राणा ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने शपथ ग्रहण से पहले ही अपने 100 दिन का एजेंडा तय कर दिया है, जो देश के विकास और जनकल्याण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने कहा श्री नरेंद्र मोदी जी ने विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में अपनी विशेष छाप छोड़ी है और भारत को गौरवान्वित किया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!