हिमाचल प्रदेश हमीरपुर से पांच वार जीत हासिल कर चुके संसद अनुराग ठाकुर का लिस्ट में शामिल नहीं है क्या मिले गा मंत्री पद या फिर कुछ और देखना ये होगा की रेस में कोण जीत हासिल करे गा जल्दी ही मंत्री मंडल का बिस्तरा भी होने सम्भव है ये भी सूत्रों से माना जा रहा है कि बिलासपुर से जगत प्रकाश नड़ा भी इस दौड़ में शामिल है सूत्रों के अनुसार अनुराग को पार्टी का राष्ट्रीय महा मंत्री भी बनाया जा सकता है?
