ब्रेकिंग न्यूज आचार सहित हटते ही एसपी हमीरपुर ज़िले के नये एसपी भगत सिंह

 

 

 

 

 

ब्रेकिंग न्यूज आचार सहित हटते ही एसपी हमीरपुर ज़िले के नये एसपी भगत सिंह ऐसा क्या हो गया कि अचार सहायता हटाने के तुरंत बाद एसपी हमीरपुर की ट्रांसफर थर्ड बटालियन मंडी ड्रॉ में कर दी गई है आज उनकी मासिक बैठक थी लेकिन तुरंत बाद ही उनके ट्रांसफर के ऑर्डर आ चुके थे ऐसा क्या कारण रहा की एसपी हमीरपुर को बटालियन में ट्रांसफर करना जरूरी समझा लेकिन वह भी इलेक्शन रिजल्ट आने के ठीक 3 दिन बाद उनकी ट्रांसफर किसी दूसरी जगह की जा रही सरकार बनते ही यह पहला ट्रांसफर आर्डर है

Leave a Comment

error: Content is protected !!