कुटलैहड विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक विवेक शर्मा ने अपने घर बरनोह से माता चिंतपूर्णी तक पैदल यात्रा निकाली गई ।

कुटलैहड विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक विवेक शर्मा ने अपने घर बरनोह से माता चिंतपूर्णी तक पैदल यात्रा निकाली गई ।

विवेक शर्मा ने मन्नत मांगी थी कि वह जीत के बाद पैदल यात्रा कर माता के दरबार जाएंगे कड़ी धूप होने के बाद भी वह माता चिंतपूर्णी के दरबार पहुंचे चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र में पहुंचने पर स्थानीय विधायक सुदर्शन बबलू ने विक्कू शर्मा का स्वागत किया इस मौके पर विवेक की पत्नी मृदुल शर्मा बहन कुसुम शर्मा उषा शर्मा दिशा शर्मा शशि शर्मा भाई विक्रम शर्मा अन्य मौजूद रहे

Leave a Comment

error: Content is protected !!