हमीरपुर नगर के वार्ड नं 11, लाहलड़ी के एक प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम हमीरपुर मुनीष सोनी को रास्ता खुलवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। सेवानिवृत्त कर्नल वीर सिंह के नेतृत्व में लाहलड़ी गांव के दर्जनों लोगों ने एसडीएम हमीरपुर से सदियों पुराने रास्ते को खुलवाने की गुहार लगाई है।इलाका वासियों ने बताया कि गांव घुरैड़े व लाहलड़ी को जोड़ने वाले सदियों पुराने पैदल रास्ते को दो व्यक्तियों ने कांटे व कांटेदार तार लगाकर कर बंद कर दिया है।इलाका वासियों ने बताया कि केवल दो व्यक्तियों की धाकड़ शाही के चलते इस रास्ते को बंद कर दिया गया है।इस रास्ते से प्रतिदिन सैंकड़ों स्थानीय लोग, बहुतकनीकी कालेज के छात्र , स्कूली बच्चों के इलावा हजारों लोग आते-जाते हैं लेकिन रास्ते को दो व्यक्तियों द्वारा बन्द करने के चलते हजारों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र वासियों ने एसडीएम हमीरपुर से पुरजोर मांग की है कि सदियों पुराने रास्ते को बंद करने वाले इन दो व्यक्तियों की धाकड़ शाही से निजात दिलाकर इस रास्ते को जनहित में अति शीघ्र खुलवाया जाए।इस अवसर पर वार्ड पार्षद वकील सिंह, पूर्व वार्ड पार्षद त्रिलोक सिंह डढवाल , सुनील पटियाला जसवंत पटियाला, कर्म सिंह, मल राम शर्मा सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे। एसडीएम हमीरपुर मुनीष सोनी ने इस समस्या के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया है।
