अरनव सात्विक विद्यामंदिर बीसीएस न्यू शिमला व हमीरपुर के छात्रों ने नीट-यूजी (2024) की परीक्षा मे किया शानदार प्रदर्शन।
अरनव सात्विक विद्यामंदिर बीसीएस न्यू शिमला व हमीरपुर के छात्रों ने नीट-यूजी (2024) की परीक्षा मे शानदार प्रदर्शन किया है। जिसमे सतेन्द्र सिंह ने 650 अंक, मनवीर ने 629, अमर ने 604 , धर्मेन्द्र सिंह ने 558, आशीष ने 540, अंकिता ने 539, आहूति ने 524, रितिका ने 510, पायल ने 505, आर्यन कमल ने 491, श्वेता ठाकुर ने 488 अंक लेकर प्रदेश व संस्थान को गौरवान्वित किया है। इसके साथ लगभग 27 से ज्यादा बच्चों ने नीट-यूजी को क्वालीफाई कर शानदार दर्शन किया है। इस शानदार उपलब्धि के लिए अरनव सात्विक विद्या मंदिर बीसीएस न्यू शिमला व हमीरपुर केंद्र के प्रबंधक निदेशक डीएन शर्मा की ओर से सभी छात्रों, अभिभावको व अध्यापक वर्ग जिनके कठोर परिश्रम से यह संभव हुआ, सबको बधाई दी है।
अरनव स्वास्तिक विद्यामंदिर बीसीएस न्यू शिमला व हमीरपुर संस्थान में नीट -यूजी/जेईई मेन प्लस एडवांस/ एनडीए का थर्ड ड्रॉपर बैच 10 जून 2024 से शुरू कर रहा है जिन विद्यार्थियों के नेता में 350 से ज्यादा अंक होंगे उन छात्रों को ड्रॉपर बैच मैं 50% स्कॉलरशिप फ्री के रूप में दी जाएगी।
