ग्राम पंचायत लंबलू और चमनेड में लोगों को किया डायरिया के लिए जागरूक, आज आए केवल 44 मरीज ।

हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ नेता डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने आज आंत्रशोध से पीड़ित क्षेत्रों चमनेड़, लम्बलू, खनेऊ और बफड़ी क्षेत्र का दौरा किया। वह आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र लम्बलू में भी गए और जाकर मरीजों का कुशल क्षेम जाना ।इसके अलावा डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने बताया कि उन्होंने जिला आयुर्वेदिक अधिकारी से बात करके आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र में है आपातकालीन व्यवस्था को जारी करने की प्रार्थना की जिसे तुरंत प्रभाव से आज ही शुरू कर दिया जाएगा ।

इसके अलावा डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने मुख्य चिकित्साअधिकारी हमीरपुर से वहां पर एलोपैथी दवाएं जल्द से जल्द उपलब्ध करवाने की प्रार्थना की ।

इसके अलावा डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने जनता से भी अपील करी के वह पानी को उबालकर पिएं और ताजा खाना ही खाएं । और अगर एक भी दस्त या उल्टी होती है तो तुरंत चिकित्सक की परामर्श लें और किसी भी तरह का देरी न करें उन्होंने खासकर जनता से प्रार्थना करी की बुजुर्गों और बच्चों के मामले में तो बिल्कुल भी लापरवाही ना की जाए और तुरंत चिकित्सक से सलाह लें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!