भीषण गर्मी के चलते हमीरपुर के सभी स्कूलों में एक सप्ताह तक छुट्टी

 


पिछले कुछ दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए जिला हमीरपुर के सभी स्कूलों में 30 मई से 4 जून तक छुट्टी घोषित कर दी गई है।
इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिलाधीश अमरजीत सिंह ने बताया कि उच्चतर शिक्षा उपनिदेशक और प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक से प्राप्त रिपोर्टों के आधार पर जिला में सभी सरकारी स्कूलों को 30 मई से 4 जून तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने बताया कि उच्चतर शिक्षा उपनिदेशक और प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक को गैर सरकारी स्कूलों में भी यह आदेश लागू करवाने के निर्देश दिए गए हैं।
उच्चतर शिक्षा उपनिदेशक अनिल कौशल ने बताया कि इस संबंध में गैर सरकारी स्कूलों को सूचित कर दिया गया है।

 

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!