कांग्रेस सरकार ने हमीरपुर रेललाइन कार्य में हमेशा पहुंचाई बाधा, हिस्सा व्यय करने में करते रहे आनाकानी

 

प्रदेश भाजपा सचिव एवं हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सह प्रभारी सुमित शर्मा ने रविवार को यहां स्थानीय पार्टी कार्यालय के मीडिया संवाद केंद्र में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर का प्रचार अभियान युद्धस्तर पर जारी है एवं भाजपा उनकी जीत के प्रति पूर्ण आश्वास्त है। अनुराग ठाकुर वर्ष 2008 में एक खेल प्रशासक से राजनीतिक जीवन में आए थे। तब से लेकर आज तक उन्होंने भारतीय जनता पार्टी एवं हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लिए जो कार्य किए हैं, वह सराहनीय हैं।उन्होंने कहा कि वर्ष 2009 से लेकर 2014 तक देश में यूपीए की सरकार थी जिस दौरान भ्रष्टाचार एवं अराजकता का माहौल था। इस दौरान लगातार 5 वर्षों तक बतौर राष्ट्रीय भाजयुमो अध्यक्ष के रूप में कार्य करते हुए अनुराग ठाकुर जी संघर्षरत रहे। इस दौरान यूपीए सरकार के भ्रष्टाचार के विरुद्ध कई धरना प्रदर्शनों में बढ़ चढ़कर शामिल रहे। इस दौरान कांग्रेस की यूपीए सरकार का कार्यकाल घोटालों से भरा हुआ चल रहा था जिसे लेकर युवाओं को वह लगातार जागरुक करते रहे। इन सबके परिणाम स्वरुप वर्ष 2014 में देश में सत्ता परिवर्तन हुआ और एक जन सेवक एवं प्रधान सेवक के रूप में सशक्त नेतृत्व देश को मिला। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सबका साथ सबका विकास के उद्घोष को आगे बढ़ाया गया।

वर्ष 2019 में फिर से भाजपा ने सत्ता प्राप्त की एवं लगातार 10 वर्षों तक प्रधानमंत्री मोदी जी ने विकास के नए आयाम स्थापित किए। केंद्र सरकार के कार्यकाल में गरीब, युवा, महिला सहित सभी वर्गों के उत्थान के लिए सराहनीय कार्य किए गए हैं एवं भारत की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिली है। इस दौरान देश में जो विकास कार्य हुए हैं उससे हमीरपुर संसदीय क्षेत्र भी अछूता नहीं रहा है एवं विकास की नई गाथा लिखी गई है।
सुमित शर्मा ने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से अनुराग ठाकुर लगातार सांसद के रूप में नेतृत्व करते आए हैं एवं पिछले कार्यकाल में केंद्रीय मंत्री के रूप में भी अपना कार्य कर चुके हैं। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक समान विकास करने का कार्य श्री अनुराग ठाकुर जी ने किया है।

उन्होंने कहा कि देश में 44 बंदे भारत ट्रेन चलती है जिसमें से चौथी वंदे भारत एवं हिमाचल की पहले बंदे भारत ट्रेन हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के ऊना से चलती है। वहीं देश में जहां 23 एम्स संस्थान हैं, इनमें से एक हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के जिला बिलासपुर स्थित कोठीपुरा में है। देश में जहां 700 विश्वविद्यालय हैं तो इनमें से एक हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के देहरा में बना है। साथ ही देश में जहां 370 के करीब मेडिकल कॉलेज हैं तो इनमें से हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में जिला हमीरपुर में स्थित मेडिकल कॉलेज भी है। देश में 25 ट्रिपल आईटी संस्थान है जिनमें से एक जिला ऊना के सलोह में स्तिथ है।
सह प्रभारी ने कहा कि शिक्षा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र सहित राष्ट्रीय राजमार्गों के क्षेत्र में भी सराहनीय कार्य अनुराग के नेतृत्व में हुए हैं। पहले जहां प्रदेश में चार राष्ट्रीय राजमार्ग हुआ करते थे, तो अब इनकी बढ़कर संख्या हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में ही 25 राष्ट्रीय उच्च मार्ग हो चुकी है। वहीं, प्राईमरी एजुकेशन की बात करें तो 7 केंद्रीय विद्यालय इस संसदीय क्षेत्र के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में खोले गए हैं। साथ ही स्वास्थ्य क्षेत्र में भी उम्दा सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। इन सबके सृजन से रोजगार के अवसर भी बढ़े हैं एवं युवाओं को रोजगार भी मिला है।

भाजपा सचिव ने कहा कि अपनी उपलब्धियों के बलबूते ही आज सभी भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी वर्ग की टोलियां मतदाताओं के घरों में दस्तक दे रही हैं एवं अनुराग के पक्ष में समर्थन का आह्वान कर रही है। उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग के उत्थान के लिए केंद्र सरकार ने कई सकारात्मक कार्य किए हैं।ओबीसी वर्ग को संवैधानिक दर्जा केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा ही प्रदान किया किया है। उन्होंने कहा कि संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को सम्मान न देने का कार्य लगातार कांग्रेस के द्वारा ही किया गया है। उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में विकास की जो गति पिछले 10 सालों में चली हुई है उसे आगे भी लगातार जारी रखा जाएगा।
उन्होंने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र देश के टॉप 10 विकासात्मक संसदीय क्षेत्रों में सातवें नंबर पर आता है। यह इस संसदीय क्षेत्र के लोगों का समर्थन है जिस कारण अनुराग ठाकुर लगातार अपने क्षेत्र को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के अगले 5 वर्ष के कार्यकाल में देश को विकास के रथ पर और तेजी से बढ़ाया जाएगा। देश की अर्थव्यवस्था विश्व में पांचवें नंबर पर है जिसे तीसरे नंबर पर लाने का विश्वास यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जताया है।
इस दौरान मीडिया द्वारा हमीरपुर में रेल लाने के सवाल पर प्रदेश सचिव ने कहा कि वर्ष 2009में ऊना हमीरपुर रेलवे लाइन की बात नहीं की गई थी अपितु अभी तो वर्ष 2014 में इस पर बात हुई एवं सर्वे टीम द्वारा सर्वे भी किया गया। इस दौरान प्रदेश में कांग्रेस सरकार थी, बिलासपुर भानुपल्ली रेलवे लाइन का सर्वे हुआ था जिसमें प्रदेश सरकार को अपना 47% हिस्सा इन्वेस्ट करना था। अब जब हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार बनी है तो परिवहन मंत्री मुकेश अग्निहोत्री धर्मशाला के पिछले शीतकालीन सत्र में कहा था कि 2025 में यह रेल लाइन पूरी हो जाएगी। प्रदेश सरकार अबतक इसमें मात्र 28% हिस्सा ही व्यय कर पाई है, जबकि केंद्र सरकार ने अपने हिस्से का 91% बजट का व्यय कर चुकी है। जयराम सरकार के कार्यकाल में ऐसे किसी भी केंद्रीय प्रोजेक्ट में 90:10 के अनुपात को लाया जाए , जिसे उसे वक्त केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा सहमति प्रदान की गई थी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की कुछ प्रशासनिक गलतियां रही होगी कि हम दोबारा सत्ता में नहीं आ पाए लेकिन रेल लाइन के इस विषय पर प्रदेश कांग्रेस सरकार ने वर्तमान में कह दिया है कि वह अपने हिस्से का व्यय बिल्कुल नहीं करेगी। क्या संघीय ढांचे में केंद्र सरकार की जितनी जिम्मेदारी है उतनी प्रदेश सरकार की नहीं है? वर्तमान कांग्रेस की सुख सरकार द्वारा इस पर एक भी कदम आगे नहीं बढ़ाया गया है। इससे स्पष्ट है कि सुक्खु सरकार इस बात की पक्षधर है कि हमीरपुर में रेल लाइन न पहुंचे।
उन्होंने कहा कि हमीरपुर रेल लाइन के लिए 3398 करोड़ रुपए की डीपीआर पहले ही फाइनल हो चुकी है, लेकिन केंद्र सरकार ने भी स्पष्ट कह दिया है कि हिमाचल प्रदेश सरकार की नीरसता के कारण हम इसे आगे नहीं बढ़ा पा रहे हैं। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सह प्रभारी ने भाजपा स्टार प्रचारकों की रैलियां पर कहा कि यह शीर्ष कमान का निर्णय होता है कि किस क्षेत्र में जनसभाओं का आयोजन होगा। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में सबसे पहले भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जी आए थे। अन्य दिग्गज नेताओं की रैलियां के ऊपर उन्होंने कहा कि यह भाजपा शीर्ष नेतृत्व ही तय करता है।
एक अन्य प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि भाजपा संतुष्टीकरण की राजनीति करती है जबकि कांग्रेस लगातार तुष्टिकरण की राजनीति करती आई है। वर्ष 2014 में जब कांग्रेस सरकार की सत्ता से विदाई हुई थी तबके रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी के नेतृत्व में जो कमेटी बनी हुई थी उन्होंने स्पष्ट कह दिया था कि कांग्रेस को तुष्टिकरण की राजनीति बंद करनी होगी। कांग्रेस लगातार स्थानीय मुद्दों पर चर्चा कर रही है जबकि यह चुनाव पूरे भारतवर्ष का है। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस सरकार ने जो झूठी गारंटियां जनता के सामने दी हैं वह उन्हें पूरा करने में नाकाम साबित हुए हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता भोली भाली है व शिक्षित है, इन्हें बार-बार भ्रमित नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश का नेतृत्व करने जा रहे हैं एवं हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से अनुराग ठाकुर भी मतदाताओं के आशीर्वाद से पांचवीं बार अपनी विजय गाथा लिखेंगे। इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश के उप चुनाव में भी भाजपा सभी सीटों पर विजय प्राप्त करेगी। इस अवसर पर प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अंकुश दत्त राकेश ठाकुर, तेज प्रकाश चोपड़ा, अनिल परमार, विक्रांत भारद्वाज, विक्रम बन्याल, विकास शर्मा सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे।

 

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!