आखिर बड़सर विधानसभा क्षेत्र के विधायक चुप क्यों ? बो करप्शन पर तो चुप हैं लेकिन
आपदा में हुए नुकसान की भरपाई के लिये बड़सर विधानसभा क्षेत्र के लोगों को अभी तक विधायक निधि नहीं दी क्यों?………………ढटवालिया
ढटवालिया ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने हिमाचल में आई आपदा में लोगों की हर संम्भब सहायता करने के लिये हर विधानसभा क्षेत्र में विधायक निधि को बाँटने के आदेश देने के बाबजूद भी बड़सर क्षेत्र अभी तक अछूता ही रहा हमारे समाज सेबी विधायक ने अपनी विधायक निधि अभी तक जरूरत मन्द लोगों में नहीं बांटी जबकि हर विधानसभा क्षेत्र में आई आपदा से निपटने के लिये हर विधायक ने अपनी अपनी विधायक निधि आपदा में हुए नुकसान की भरपाई के लिये लोगों में बाँट दी है पर बड़सर विधानसभा क्षेत्र में विधायक निधि का एक रुपया भी आपदा में हुए नुकसान की भरपाई के लिये अभी तक नहीं मिला। जब बाकी विधानसभा क्षेत्रों में विधायक निधि मिल गई है तो हमारे विधायक जो बड़े समाज सेबी हैं औऱ ईमानदार भी हैंअपनी जेब से लोगों की सहायता करते हैं तो बो बताएं कि करप्सन पर चुप क्यों हैं क्यों ऐसे लोगों का साथ दे रहे हैं ऐसे क्या कारण हैं कि बोल नहीं पा रहे हैं और अगर आप सच में जेब से पैसे खर्चकर लोगों की सहायता करते हैं तो विधायक निधि का जो सरकारी पैसा होता है जरूरत मन्द लोगों को क्यों नहीं दे रहे हैं। क्यों रोक कर रखा है दोहरा मापदंड क्यों। बड़सर के आपदा पीड़ितों को विधायक निधि का पैसा क्यों नहीं मिला।
बड़सर विधानसभा क्षेत्र के विधायक से जानना चाहता हैं की जो ब्लॉक बिझड़ी से आरटीआई ली है उसमें आपके औऱ लोगों द्वारा भी कंम्प्लेन की हैं जिनकी संख्या 1182 है इन सभी शिकायत पर कोई कार्यवाही आपके विकास खण्ड अधिकारी नहीं कर रहे हैं आप चुप क्यों? आपने आपदा में हुए लोगों के नुकसान की भरपाई क्यों नहीं कि क्या कारण हैं जनता को बताएँ।
