प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायजादा दिलेर आदमी है। जनता को प्रदेश के विकास व दुख की घड़ी में ऐसे सांसद की जरूरत है। डिप्टी सीएम मुकेश अग्रिहोत्री सोमवार को गगरेट में कांग्रेस प्रत्याशी राकेश कालिया के नामांकन के दौरान आयोजित जनसभा व हरोली में आयोजित एससी सेल सम्मेलन की बैठक में बोल रहे थे। इस दौरान हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायजादा भी साथ रहे।
डिप्टी सीएम मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि हमीरपुर ससंदीय सीट को भाजपा हल्के में लेकर चल रही थी, लेकिन कांग्रेस की चल रही लहर के चलते सतपाल रायजादा के नाम से अब भाजपा खौफ खा रहे हैं। मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायजादा के हमीरपुर में हुए नामांकन के दौरान उमड़े जनसैलाब ने भाजपा को हिलाकर रख दिया है। उन्होंने कहा कि आज तक अपने जीवन काल में ऐसी रैली नहीं देखी, जिस प्रकार की रैली सतपाल रायजादा के नामांकन के दौरान देखी। उन्होंने कहा कि बिलासपुर की जनता भी ऊना के साथ चलने की बात कह रही है। मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि जिस प्रकार की भीड़ गगरेट, हरोली व ऊना की बैठकों में उमड़ रही है, उससे साफ है कि जिला ऊना से सतपाल रायजादा को रिकॉर्ड लीड़ मिलेगी। उन्होंने जिला की जनता से आह्वान किया कि अपना वोट अपने जिला के नाम कर दो। उन्होंने कहा कि परिवहन मंत्री के नाते एक बस रूट ऊना से दिल्ली के लिए चलाया जाएगा, जिसके चलते ऊना के लोग सीधा दिल्ली में जाकर सतपाल रायजादा से मिल सकेंगे।
गगरेट व हरोली में आयोजित जनसभा के दौरान हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायजादा ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा जब सत्ता में आई, तो बड़े बड़े वायदे किए थे। 15 लाख की बात करते थे। 450 का सिलेंडर 1200 का मिलने लगा। मंहगाई चरम पर पहुंचा दी। सत्ता में आए तो युवाओं को अग्निवीर बना दिया। उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर ने ऐसा क्या काम किया, जो लेफ्टिनेंट बन गए। क्या अनुराग अपने बेटे या परिवार से किसी को अग्रिवीर बनाएंगे। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बड़ी-बड़ी बातें करते हैं। कभी पाकिस्तान तो कभी अमेरिका की बात करते हैं। चुनावों के दौरान हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की जनता की याद आ जाती है। उन्होंने कहा कि भाजपा राम के नाम पर वोट मांग रही है। उन्होंने कहा कि जय श्री राम का लेकर वोट मांगने वाले छलिए हैं। जिन्हें सिर्फ वोट लेने से मतलब है। जिसका उदाहरण प्रदेश में आई आपदा के दौरान साफ देखा गया। रायजादा ने कहा कि डिप्टी सीएम मुकेश अग्रिहोत्री के आदर्शों पर चलकर विकास करेंगें। अग्रिवीर के लिए संसद में आवाज़ उठाएंगे। साथ ही प्रदेश की आवाज बनुगां, इसके लिए अगर सडक़ो पर उतरना पड़ा, तो पीछे नहीं हटेंगे।
