एन.आई.टी हमीरपुर में टीम आई.एस.टी.ई ने कराया तीन दिवसीय प्रौद्योगिकी-2024

 

 

 

 

एन.आई.टी हमीरपुर में टीम आई.एस.टी.ई ने कराया तीन दिवसीय प्रौद्योगिकी-2024 |  इस टेकफेस्ट के अंतर्गत इंजीनियरिंग की सभी क्षेत्रों से संबंधित प्रतियोगिताएं कराई गई | कार्यक्रम की शुरुआत सभागार में आयोजित उद्घाटन समारोह से हुई, जिसकी शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से की गयी। प्रथम दिवस के कार्यक्रम स्टेलर स्केप हैकाथॉन ,केमिस्ट्री ,बाइनरी ब्लिट्ज और फ्लोट-यो-बोट के प्रथम चरण की शुरुआत व समापन लेक्चर हॉल कक्ष में हुआ।

 

दिव्तीय दिवस में भी प्रतिभागियों का उत्साह कम नहीं हुआ | 6 कार्यक्रम आयोजित हुए, जिसकी शुरुआत सिविल वार्स से हुई ,इसके आलावा केमिस्ट्री का दिव्तीय ,स्टेलर स्केप हैकाथॉन के चेक पॉइंट 2 ,गेयर-ओ-मेट्री ,स्टारटेक ऑक्शन ,बाइनरी ब्लिट्ज़ और कोड क्वेस्ट क्रोनिकल्स शामिल थे|

 

अंतिम दिन की शुरुआत लॉजिक लेब्रिंथ से हई जिसमें प्रतिभागियों ने अपने दिमाग के घोड़े दौड़ाए जिसमे उन्हें गणित पर आधारित 10 पहेलियाँ सुलझानी थी। इसके बाद फ्लोट यो बोट के दिव्तीय चरण में प्रतिभागियों नें एक बोट रेस की प्रतिस्पर्धा करी, और उसके साथ ही साथ ही स्टारटेक ऑक्शन के दूसरे चरण का समापन भी हुआ | लॉजिक लेब्रिंथ के द्वितीय चरण और हैकथॉन का तीसरे चेकपॉइंट के साथ तृतीय दिवस के सभी प्रतियोगिताओँ का समापन किया गया। फ़िर प्रतिभागियों द्वारा बनाए गए हैकाथॉन के प्रोजेक्ट्स का मूलयांकन किया गया | सभी प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों को प्राप्त होने वाले मूल्यों का निर्णय प्राध्यापक गण ने किया।

टीम आई.एस.टी.ई द्वारा वार्षिक आयोजित करे जाने वाले प्रौद्योगिकी 2024 में कुल 10 प्रतियोगिताओं में 400 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। सभी प्रतियोगिताओं के समाप्त होने के बाद समापन समारोह आयोजित कराया गया | समापन समारोह में टीम आई.एस.टी.ई द्वारा तीन दिन के इस टेकफेस्ट का सार बताया गया | इस दौरान डायरेक्टर डॉ एच.एम. सूर्यवंशी ,रजिस्ट्रार महोदया डॉ. अर्चना नानोटी, डीन छात्र कल्याण डॉ. अशोक कुमार,आई.एस.टी.ई के संकाय प्रभारी डॉ. सौरभ कुमार और अन्य संकाय सदस्य मौजूद थे | इनके द्वारा सभी प्रतिभागियों की हौसला अफ़ज़ाई की गई। साथ ही जो प्रतिभागी असफल रहे उन्हें निराश न होकर अपनी गलतियों से सीखने की सलाह दी | सभी गणमान्य व्यक्तियों ने पुरस्कार वितरण किया और साथ ही प्रतिभागियों और टीम आई.एस.टी.ई की सराहना की। अंत में उन्होंने सभी प्रायोजकों का भी धन्यवाद किया, प्रायोजकों में एंड्रोमेडा को उन्होंने विशेष रुप से धन्यवाद दिया। इसी समापन समारोह के साथ प्रौद्योगिकी-2024 के तीन दिवसीय भव्य आयोजन का भी समापन हुआ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!