हमीरपुर में 5 को और बड़सर में 6 को होगी वाहनों की पासिंग

 

जिला में इस माह प्रस्तावित वाहनों की पासिंग एवं ड्राइविंग टैस्ट की तिथियों मंे आंशिक बदलाव किया गया है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अंकुश शर्मा ने बताया कि हमीरपुर उपमंडल में वाहनों की पासिंग 6 अप्रैल के बजाय अब 5 अप्रैल को निर्धारित की गई है। जबकि, बड़सर उपमंडल में वाहनों की पासिंग 6 अप्रैल को होगी।

उधर, हमीरपुर के एसडीएम मनीष सोनी ने बताया कि बाईपास हमीरपुर के पास नए बस अड्डे का कार्य शुरू होने के कारण अब ड्राइविंग टैस्ट बाईपास के बजाय बरोहा के किसान भवन के साथ लगते मैदान में लिए जाएंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!