जिला पुलिस हमीरपुर पिछले काफी लंबे समय से नशेड़ियों व नशा माफिया पर लगातार शिकंजा कसती नजार आ रही है। इसी कड़ी में बीते रोज पुलिस थाना हमीरपुर की टीम ने रजनीश कुमार पुत्र पृथी चंद , निवासी मार्फत गर्ग निवास न्यू माडल टाउन,होशियारपुर,पंजाब, सुनील कुमार पुत्र सुभाष चंद निवासी गांव घरियाणा, डाकघर चौकी जम्वालां, तहसील तथा जिला हमीरपुर व विशाल पुत्र राजपाल निवासी मकान नं०15, गांव अणु खुर्द डाकघर , तहसील व जिला हमीरपुर से 10.67 ग्राम चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
