सीएमओ भी बनें रैडक्रॉस सोसाइटी के संरक्षक, डीसी को सौंपा चैक

उपायुक्त अमरजीत सिंह की विशेष पहल के बाद अब मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्निहोत्री भी जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के संरक्षक बन गए हैं। जिला रैडक्रॉस सोसाइटी में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के लिए सोसाइटी द्वारा की जा रही विशेष पहल के तहत सोमवार को वह यहां हमीर भवन में सोसाइटी के लिए 25 हजार रुपये का अंशदान देकर इसके संरक्षक बनें। उन्होंने उपायुक्त एवं जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष अमरजीत सिंह को 25 हजार रुपये का चैक सौंपा।

इस अवसर पर एडीसी मनेश यादव ने भी पांच हजार रुपये का अंशदान करके जिला रैडक्रॉस सोसाइटी की संस्थागत सदस्यता हासिल की। इनके अलावा एसडीएम मनीष सोनी  संरक्षक, संस्थागत सदस्य और आजीवन सदस्य के रूप में जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के लिए अंशदान के लिए सीएमओ, एडीसी, एसडीएम और उपायुक्त ने कहा कि रैडक्रॉस सोसाइटी के लिए प्राप्त अंशदान से असहाय एवं जरुरतमंद लोगों की मदद की जाती है। उन्होंने कहा कि आम लोग भी अपनी नेक कमाई में से रैडक्रॉस सोसाइटी के लिए अंशदान करके जरुरतमंद लोगों की मदद कर सकते हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!